वर्तमान परिस्थितियों की आवश्यकता है, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी।
समाज के भेदभावरहित एकरूपता है, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी।।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, केवल पार्टी ही नहीं एक विचार धारा है।
परमपूज्य गुरूवरश्री के चरणों से निकली एक सरिताहै, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी।।दीन दुखी और असहायों को करने आयी है आबाद।
जाति धर्म के भेद से ऊपर उठकर करती है संवाद।।
एक ऋषि के चरणों से निकली ये अविरल धारा है।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, जिंदाबाद जिंदाबाद।।राजनीति के पृष्ठों पर आयाम बनाने आयी है।
विश्व पटल पर देश का अपने नाम बनाने आयी है।।
कर्तव्यों का भान रहे, और राष्ट्र प्रेम हो सीने में।
भूले भटके युवावर्ग को राम बनाने आयी है।।मिला आशीष ऋषिवर का, प्रेम सद्भावना लायी ।
ह्रदय में राष्ट्ररक्षा की जो भरने भावना आई।।
दीन दुखियो की सेवा का है दृढ़ संकल्प पार्टी का ।
नशे से मुक्त हो जन जन यही शुभकामना लायी ।।जब मानव की दानवता से मानवता कुचली जाती है ।
जब नीति न्याय और धर्म-कर्म पर, स्वार्थ कुटिलता छाती है ।।
जब राजनीति ही जनता के, जीवन का श्राप बन जाती है ।
तब सब पीड़ाओ के उपचार को, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी आती है ।।जब नेता बनकर दु:शासन, नारी का अपमान करे।
रक्षक ही भक्षक बन जाये, दैत्यों सा मदिरापान करे ।।
भय-भूख और भ्रष्टाचार से जनता जब अकुलाती है ।
रोटी, कपड़ा व मकान दिलाने, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी आती है ।।भारत का अन्नदाता ही जब दाने-दाने को तरसता हो।
थानों, न्यायालयों में जब भ्रष्टाचार पनपता हो ।।
जब सरकारे ही जनता को जहर शराब पिलाती हों ।
तब जनता को अमृत पिलाने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी आती है ।।जब शिक्षित बेरोजगारों की संख्या ही बढती जाती हो ।
~नेहा योगभारती (नेहा साहू)
बेलगाम बढ़ती जनसंख्या आपस में लड़ती जाती हो ।।
जब डॉक्टर और अस्पतालों बिन जनता ही मरती जाती हो ।
जनकल्याण की भावना रख तब, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी आती है ।।