पूर्ण आध्यात्मिक एवं भौतिक सुख-शांति प्रदाता, 108 महाशक्तियज्ञों की शृंखला के कर्ता, महान तपस्वी, सिद्धाश्रम सिरमौर, प्रकृतसत्ता माता भगवती आदिशक्ति जगत् जननी जगदंबा से एकाकार, अंतरंग योगों के महान ज्ञाता, भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संस्थापक-संचालक “परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज” के द्वारा अधर्म के नाश व सत्यधर्म की स्थापना तथा माता भगवती श्री दुर्गा जी की दिव्य चेतना को जन-जन में जाग्रत करने व नशे-मांसाहार से मुक्त चरित्रवान, चेतनावान्, परोपकारी, एवं पुरुषार्थी समाज के निर्माण के लक्ष्य को लेकर विश्वअध्यात्म की धर्मधुरी के रूम में स्थापित अलौकिक साधनास्थली, तपोभूमि, पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर त्रिदिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण ‘आत्मोत्थान शिविर’ का विशाल आयोजन, 30 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
यह शक्ति चेतना जनजागरण शिविर आपके जीवन के लिए सुनहरा अवसर है। यदि आप जीवन के किसी भी पक्ष से निराश हो चुके हैं, संघर्षों का सामना कर रहे हैं या योग-ध्यान-साधना, कुंडलिनी जागरण और अध्यात्म के क्षेत्र में बढ़ने की इच्छा रखते हैं तो इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं। साथ ही, यदि आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार के नशे से मुक्त नहीं हो पा रहे हैं, तो इस शिविर में सम्मिलित होकर नशे से मुक्त होने का सौभाग्यशाली सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
इस आयोजन में समस्त जाति-धर्म-सम्प्रदाय की धर्मप्रेमी जनता, माता भगवती श्री दुर्गा जी के भक्तों एवं परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के सभी शिष्यों, भगवती मानव कल्याण संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ ही आपको भी आमंत्रित किया जाता है कि इस कार्यक्रम में सपरिवार एवं इष्टमित्रों सहित पहुंचकर अध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें।
Table of Contents
शक्ति चेतना जनजागरण ‘आत्मोत्थान शिविर’ कार्यक्रम:
नित्यप्रति का कार्यक्रम: दिनांक 30 सितम्बर 2025 दिन मंगलवार से 02 अक्टूबर 2025 दिन गुरुवर तक
- ध्यान-साधना-योग क्रम: नित्यप्रति प्रातः 05 बजे से 09 बजे तक मंत्र जाप, आरती, चालीसा पाठ और गुरु आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होगा ।
- भजन एवं जयकारे: अपराह्न 01 बजे से 02 बजे तक भक्तों के द्वारा भक्ति भावपूर्ण भजन और जयकारों के क्रम सम्पन्न किए जाएंगे।
- चेतनात्मक प्रवचन: अपराह्न 02 बजे से 4 बजे तक सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के चेतनात्मक प्रवचन सुनने का सौभाग्यशाली अवसर प्राप्त होगा।
- दिव्य आरती: सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के चेतनात्मक प्रवचन के उपरांत सायं 4 बजे से 5 बजे तक दिव्य आरती करने का सौभाग्य प्राप्त होगा इसके उपरांत प्रणाम एवं प्रसाद वितरण का क्रम सम्पन्न होगा।
- गुरुदीक्षा क्रम: दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को प्रातः 07 बजे इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक शिविर में सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा इच्छुक भक्तों को शक्तिपात के माध्यम से दीक्षा भी प्रदान करंगे।
- निःशुल्क योग का क्रम: सिद्धाश्रम धाम में नित्यप्रति योग के सामूहिक क्रम होते हैं, इसके अलावा आयोजित, शक्ति चेतना जनजागरण शिविरों में भी, निःशुल्क योगासन सिखाया जाता है। सद्गुरुदेव जी महाराज के द्वारा छोटे बच्चों से लेकर सभी आयु के गुरुभाई-बहनों व भक्तों के लिए योगाभ्यास की परंपरा की नीव डाली गई है।
श्री दुर्गाचालीसा अखण्ड पाठ मंदिर: Shri Durga Chalisa Akhand Paath Mandir

शिविर व्यवस्था एवं मिलने वाली सुविधाएं:
आवास व्यवस्था: शिविर में आने वाले समस्त भक्तों के लिए आश्रमस्थल पर ही आवासीय पंडाल में ठहरने की व्यवस्था निःशुल्क रहती है।
निःशुल्क अन्नपूर्णा भंडारा: शक्ति चेतना जनजागरण शिविर में अन्नपूर्णा भंडारे में निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहती है जहाँ संगठन के स्वयंसेवी कार्यकर्ता ही भोजन बनाने, परोसने एवं साफ-सफाई की सम्पूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं। शिविर में लाखों लोग सुबह-शाम एक साथ बैठकर भोजन करते हैं, फिर भी भंडारे में क्षणभर के लिए कोई अव्यवस्था नहीं दिखाई देती। निर्बाध रूप से चलने वाला यह भंडारा, निःसंदेह माँ अन्नपूर्णा की अपार कृपा का प्रत्यक्ष प्रमाण है।


कार्यक्रम का सीधा प्रसारण:
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण YouTube चैनल “BMKS” पर नित्यप्रति अपराह्न 01:30 बजे से सायं 05:00 बजे तक किया जाएगा
आयोजक एवं कार्यक्रम स्थल
भगवती मानव कल्याण संगठन
पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम
पो.-मऊ, तह.- ब्यौहारी, जिला-शहडोल (म.प्र.) पिन -484774, भारत । फोन नं– 9981657948, 9811218125, 9893885656, 9981005001, 9630717444, 9630181618
वेबसाईट: www.bmks.in
शिविर स्थल तक पहुँचने के लिए नीचे दिए गए गूगल मैप के माध्यम से भी पहुँच सकते हैं:
यह शिविर आपके जीवन में एक नई दिशा और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस पावन अवसर पर, आइए हम सब मिलकर अपनी चेतना को जागृत करें और एक बेहतर जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।
(विशेष: आश्रमस्थल पर किसी भी प्रकार का नशा करना पूर्णतया वर्जित है। अतः पूर्णतया नाशमुक्त रहकर ही शिविर का लाभ लें।)
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट www.bmks.in पर विजिट करें एवं सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के चेतनात्मक पप्रवचन सुनने के लिए यूट्यूब चैनल bmks पर जाएं।
कुंडलिनीशक्ति एवं धर्म-अध्यात्म के गूढ़ रहस्यों से भरपूर विश्व अध्यात्म की एकमात्र अध्यात्मिक एवं समसामयिक पत्रिका- सिद्धाश्रम पत्रिका जो आपको धार्मिक आडम्बरों व भटकावों से दूर रखते हुए पूर्णत्व प्रदान करने में पूर्ण सक्षम है। अतः अगर आप सिद्धाश्रम पत्रिका प्राप्त करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाईट www.siddhashrampatrika.com पर जाएं।
